मनोज जैन
नई दिल्ली। यहां बी20 समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास दुनिया का सबसे युवा टैलेंट है। आज भारत इंडस्ट्री 4.0 के दौर में डिजिटल क्रांति का चेहरा बना हुआ है। भारत के साथ जितनी आपकी दोस्ती मजबूत होगी, उतनी ही समृद्धि दोनों को मिलेगी।
समिट में दुनिया भर के करीब 17000 बिजनेसमैन ने हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि जी20 देशों के बीच बिजनेस20 एक वाइब्रेंट फोरम बनकर उभरा है। संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इस बार का फेस्टिव सीजन 23 अगस्त से ही शुरू हो गया है। ये सेलिब्रेशन है चंद्रयान के चंद्रमा पर पहुंचने का। चंद्रमिशन की चांद पर पहुंचने में इसरो की बहुत बड़ी भूमिका रही है लेकिन इसमें भारत की इंडस्ट्री ने भी बहुत बड़ा सहयोग किया है।
विश्वास का झंडा लेकर खड़े हैं
पीएम मोदी ने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा, दो-तीन साल पहले हम दुनिया की सबसे बड़ी महामारी, 100 साल में आए सबसे बड़े संकट से गुजरे हैं। इस संकट ने दुनिया के हर देश को, हर समाज को, हर बिजनेस हाउस को, हर कॉरपोरेट इकाई को एक सबक दिया कि हमें अब जिस चीज पर सबसे ज्यादा निवेश करना है, वो आपसी विश्वास है। कोरोना ने आपसी विश्वास को तहस-नहस कर दिया है। अविश्वास के इस माहौल में जो देश पूरी संवेदनशीलता के साथ, विनम्रता के साथ विश्वास का झंडा लेकर आपके सामने खड़ा है, वो है भारत।
100 साल के सबसे बड़े संकट में भारत ने जो चीज दुनिया को दी, वो है विश्वास, म्युचुअल ट्रस्ट। जब दुनिया को जरूरत थी, तो फॉर्मेसी ऑफ द वर्ल्ड के नाते दुनिया के 150 देशों को दवाइयां पहुंचाईं। जब कोरोना वैक्सीन की जरूरत थी, तब भारत ने प्रोडक्शन बढ़ाकर करोड़ों लोगों की जान बचाई।
‘दूसरे देशों को केवल बाजार न समझें’
पीएम मोदी ने कहा, एक लाभदायक बाजार तभी कायम रह सकता है जब उत्पादकों और उपभोक्ताओं के हित में संतुलन हो। दूसरे देशों को केवल एक बाजार के रूप में समझना कभी काम नहीं करेगा।
कार्बन क्रेडिट नहीं, अब ग्रीन क्रेडिट
पीएम मोदी ने कहा कि हम लोग इतने दिनों से कार्बन क्रेडिट में उलझे हुए हैं और कुछ लोग कार्बन क्रेडिट का मजा भी ले रहे हैं। मैं ग्रीन क्रेडिट की बात लेकर आया हूं। पीएम मोदी ने दुनिया के बिजनेस लीडर्स से ग्रीन क्रेडिट मुहिम से जुड़ने की अपील की।