ब्लिट्ज ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। चालू वित्तीय वर्ष में जिले के 330 गांवों को मॉडल बनाने का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इन गांवों में विकास कार्य करने के लिए शासन स्तर से 16 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। बजट मिलते ही इन गांवों में सौंदर्यकरण का कार्य और नव निर्माण शुरू हो जाएगा।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में प्रसाधनों की व्यवस्था करने के साथ स्कूलों, पंचायत भवनों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, धार्मिक स्थलों, गलियों, चौराहों व स्वास्थ्य केन्द्रों के सौंदर्यीकरण का कार्य करके ग्राम पंचायत को मॉडल गांव का दर्जा दिया जाएगा।
पहले चरण में 2022- 23 में 28 गांवों का चयन किया गया था। ये सभी गांव संतृप्त हो चुके हैं। दूसरे चरण में 2023-24 में 541 गांवों को मॉडल बनाने के लिए चयन किया गया था, जिसमें तीन सौ गांवों में काम पूरा हो चुका है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में गांवों को मॉडल गांव के रूप में बनाया जाएगा। इन गांवों में काम पूरा होने के बाद जिले की सभी 899 ग्राम पंचायतें मॉडल बन जाएंगी। विभाग काम शुरू कराने के लिए बजट की प्रतीक्षा में है।
बजट मिलते ही कार्य शुरू
‘चालू वित्तीय वर्ष में गांवों को मॉडल गांव के रूप में चयनित किया गया है। इसके लिए बजट मिलते ही कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।
– अवनीश श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी ।