ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अयोध्या में भगवान राम का विशाल मंदिर बन रहा है। इसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर में जोरदार तैयारियां चल रही हैं।
इसे बिजनेस के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर देशभर में 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का अतिरिक्त कारोबार होने की उम्मीद है।
कारोबारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मुताबिक 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन देशभर में 50,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यापार होने का अनुमान है। इसके लिए कारोबारियों ने अभी से कमर कस ली है। इस मौके के भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर देशभर में श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर एक जनवरी से अभियान शुरू हो गया है।
किन चीजों की है डिमांड
खंडेलवाल ने बताया कि देश के सभी बाजारों में भगवान राम से जुड़ी चीजों की भारी मांग देखी जा रही है। इनमें श्री राम ध्वजा, श्री राम अंगवस्त्र सहित श्री राम के चित्र से अंकित मालाएं, लॉकेट, चाबी की रिंग, राम दरबार के चित्र, राम मंदिर के मॉडल के चित्र, सजावटी लटकनें और कड़े सहित अनेक प्रकार का सामान शामिल है। साथ ही श्री राम मंदिर के मॉडल की भी भारी मांग है। इसे हार्डबोर्ड, प्लाईवुड और लकड़ी से अलग-अलग साइज में तैयार किया जा रहा है। इससे बड़ी संख्या में महिलाओं और स्थानीय कारीगरों को रोजगार मिल रहा है।
कुर्ते, टी-शर्ट एवं दूसरे कपड़ों पर मंदिर का माडल
साथ ही कुर्ते, टी-शर्ट एवं दूसरे कपड़ों पर श्री राम मंदिर के मॉडल की हाथ से कढ़ाई या फिर छपाई हो रही है। कुर्ते बनाने में खादी का उपयोग किया जा रहा है। 22 जनवरी को देशभर में दिवाली मनाने का आह्वान किया गया है। इससे मिट्टी के दिये, रंगोली बनाने के सामान, फूल, बाजारों एवं घरों में रोशनी के लिए बिजली के सामान की भारी मांग है। इससे बिजनेस में तेजी आएगी। साथ ही बड़ी संख्या में होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, पत्रक और स्टीकर बगैरह तैयार किए जा रहे हैं।