ब्लिट्ज ब्यूरो
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रीराम मंदिर निर्माण की नई तस्वीरें जारी की हैं। तस्वीरों में राम मंदिर के प्रथम तल के निर्माण का दृश्य प्रदर्शित हो रहा है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने टि्वटर हैंडल और फेसबुक पेज पर राम मंदिर की चार अलग-अलग तस्वीरें शेयर कर देश-दुनिया के भक्तों को मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराया है।
– भूतल बनकर लगभग तैयार
– राम मंदिर 2025 तक पूरी तरह से बन जाएगा
तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि राम मंदिर का गर्भगृह यानी कि भूतल बनकर लगभग तैयार है। दिसंबर तक अन्य जरूरी काम भी पूरे कर लिए जाएंगे। भूतल के स्तंभों में कारीगर मूर्तियां को उकेरने में जुटे हुए हैं। वहीं एक अन्य चित्र में प्रथम तल के निर्माण कार्य का दृश्य दिख रहा है। कारीगर व मजदूर प्रथम तल के स्तंभों को स्थापित करने में जुटे हुए हैं। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल जनवरी में होनी है। प्राण प्रतिष्ठित की जाने वाली रामलला की अचल मूर्ति का निर्माण भी तीन मूर्तिकार तेजी से कर रहे हैं। राम मंदिर 2025 तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।