देश के विकास और निर्माण के संकल्प को प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम से जन-जन तक पहुंचाया है। आज अद्भुत, अनूठा और ऐतिहासिक दिन है। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रेडियो पर शुरू की गई जन संवाद की श्रृंखला देश-दुनिया तक पहुंच गई है। प्रधानमंत्री जी को इस विशेष उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ करने का मुख्य उद्देश्य है ‘आओ हम सब मिलकर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। हर कोई एक कदम चले, यदि आप एक कदम चलते हैं तो देश 131 करोड़ कदम चलता है’।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और प्रदेश बदल रहा है। वे एक गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली, संपन्न और समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में अग्रसर हैं। ‘मन की बात’ का यह शतकीय अवसर देशभर में उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में इसके लिए विशेष तैयारियां की गई । प्रदेश के सभी 66 हजार बूथ, वार्डों और सभी पंचायतों में इस ऐतिहासिक संवाद को सुनने की व्यवस्था की गई । हमने राजभवन में विशेष आयोजन कर प्रदेश के उन होनहार और प्रतिभाशाली लोगों को भी आमंत्रित किया , जिनके संघर्ष, नवाचारों और प्रयासों के बारे में प्रधानमंत्री जी ने देश की जनता को बताया है। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मध्य प्रदेश का कई बार उल्लेख किया है।
प्रदेश में हो रहे नवाचारों और जन-जागरूकता अभियान के अलावा प्रदेश की जनता द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की उन्होंने सराहना की और इससे जुड़े लोगों को प्रोत्साहित किया है। 3 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री ने रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम ने भारत की समृद्ध संस्कृति तथा परंपरा में सामान्य जन की रुचि को पुनर्जीवित किया और आधारभूत स्तर पर लोगों को विशेष पहचान दी है। यह एक असाधारण पहल है, जो हमें अपनी जड़ों की ओर वापस ले जाने के लिए प्रेरित करती है।
प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों के दिल में बसते हैं। उनके मन की बात देशवासी सुनते भी हैं और आत्मसात भी करते हैं।
‘मन की बात’ कार्यक्रम जनचेतना और बदलाव का सबसे बड़ा उदाहरण है। जब भी देश पर कोई संकट आया, तब प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम से देशवासियों का मार्गदर्शन किया और संकट को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कोरोना से बचाव, शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार, स्वरोजगार, नवाचार, खेल, महिला सशक्तीकरण, किसान कल्याण, जनजातीय विकास, पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन आदि के लिए हम सभी को प्रेरित किया है। मुझे याद आता है, प्रधानमंत्री ने इसके पहले एपिसोड में कहा था कि मेरे देश की ताकत गरीब की झोपड़ी में, गांव में, माताओं, बहनों, नौजवानों और किसानों में है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के मन की अभिव्यक्ति है बल्कि यह लोगों की अपेक्षाओं की भी अभिव्यक्ति बन गया है।