ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अगर आप भी सैमसंग के लाखों मोबाइल फोन यूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं, तो आपकी टेंशन भी बढ़ गई होगी। जी हां, मेरे प्यारे दोस्तों, गूगल ने दक्षिण कोरियाई कंपनी के मोबाइल फोन में नया क्रिटिकल सिक्योरिटी थ्रेट डिस्कवर किया है, जिसकी वजह से यूजर्स का निजी डेटा लीक हो सकता है।
गंभीर सिक्योरिटी रिस्क
गूगल ने इस नए सिक्योरिटी थ्रेट को सीवीई-2024-32896 के नाम से खोजा है। यह एक गंभीर सिक्योरिटी रिस्क है, जिसकी वजह से लाखों मोबाइल यूजर्स का निजी डेटा चुटकियों में हैकर्स के हाथ लग सकता है। सिर्फ़ सैमसंग ही नहीं, गूगल के पिक्सल डिवाइस समेत अन्य ब्रांड के एंड्रोइड स्मार्टफोन को भी इस सिक्योरिटी थ्रेट से बचकर रहना चाहिए।
गूगल ने स्वयं तफ्तीश करके जानकारी दी
आपको पता होना चाहिए सिक्योरिटी सेफ्टी को लेकर गूगल ने स्वयं तफ्तीश करके जानकारी दी है। गूगल के अनुसार इस सिक्योरिटी फ्लॉ की वजह से हैकर्स आपके स्मार्टफोन यानी मोबाइल डिवाइस में बिना परमिशन के घुस सकते हैं, मतलब – उन्हें अनऑथोराइज्ड एक्सेस मिल जाएगा। एक्सेस मिलने के बाद हैकर्स यूजर्स के सेंसेडिव डेटा, जैसे कि फोटोज, वीडियोज, कॉन्टैक्ट, मैसेज और बैंकिंग डिटेल्स आदि एक्सेस कर सकते हैं। यही नहीं, इसकी वजह से हैकर्स आपके स्मार्टफोन में मेलवेयर यानी वायरस भी इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन घबराने की बात नहीं, गूगल ने इस सिक्योरिटी रिस्क से बचने के लिए सिक्योरिटी पैच भी जारी कर दिया है।
– यूजर्स का निजी डेटा हो सकता है लीक
पैच को डाउनलोड कर सकते हैं
पिक्सल यूजर्स इस पैच को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, सैमसंग भी तेजी से इसके लिए सिक्योरिटी पैच रोल आउट कर रहा है। अगर, आप भी इस सिक्योरिटी रिस्क से बचना चाहते हैं तो अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को तुरंत अपडेट कर लें।
ऐसे अपने फ़ोन को अपडेट करें –
– सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।
– इसके बाद अबाउट फोन/ अबाउट डिवाइस सेक्शन में जाएं।
– यहां आपको फोन अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा।
– या फिर आप सेटिंग्स में दिए गए सर्च ऑप्शन पर टैप करें।
– फिर अपडेट टाइप करके अपने फोन को नए पैच के साथ अपडेट कर लें।
एक बात का ध्यान देना जरूरी है, सैमसंग या अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन यूजर्स को अपने फोन को लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट करने के अलावा उन्हें अपने फोन की परमिशन को भी चेक करते रहना चाहिए। यह देखना चाहिए कि कोई एप फोन के लोकेशन, कॉन्टैक्ट, फाइल, मैसेज आदि को एक्सेस तो नहीं कर रहा है। ऐसा करने पर यूजर को तुरंत उस एप से परमिशन को हटाना चाहिए। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर मैनेज परमिशन पर टैप करना चाहिए और जिस एप का परमिशन हटाना है, उसे टैप करके परमिशन को बंद कर देना चाहिए।