ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से जल्द ही एक और प्लांट लगाया जाएगा। कंपनी तमिलनाडु में अपनी पहली व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए नौ हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे 5000 से अधिक नौकरियों का सृजन होगा। इसके लिए कंपनी और राज्य सरकार के बीच एक समझौता भी किया गया है।
टाटा मोटर्स की ओर से समझौते के बाद बयान जारी किया गया। इसमें कंपनी ने बताया कि कंपनी राज्य में निवेश प्रोत्साहन और प्लांट के लिए राज्य के साथ मिलकर आगे बढ़ते हुए काम करेगी। हालांकि कंपनी की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि तमिलनाडु के नए प्लांट में किस तरह के वाहनों को बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स ने गुजरात के साणंद प्लांट में कुछ समय पहले ही 10 लाखवीं कार का उत्पादन किया है।
कैसा है पोर्टफोलियो
कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में कई तरह के सेगमेंट में यात्री वाहनों को ऑफर किया जाता है। इनमें हैचबैक, माइक्रो एसयूवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी, प्रीमियम हैचबैक, कॉम्पैक्ट सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी और प्रीमियम एसयूवी शामिल हैं। टाटा मोटर्स टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, पंच, नेक्सन, हैरियर, सफारी के पेट्रोल, डीजल, सीएनजी वेरिएंट के साथ ही कुछ कारों और एसयूवी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी ऑफर करती है। इसके अलावा कंपनी की ओर से जल्द ही कर्व को आधिकारिक तौर पर लॉन्च भी किया जा सकता है।