ब्लिट्ज ब्यूरो
नई कार की डिलीवरी लेने वालों के लिए यह खबर काम की हो सकती है। अक्सर लोग नई कार की डिलीवरी जोश में लेते हैं और कुछ जरूरी बातों को चेक करना भूल जाते हैं। बाद में परेशानी झेलनी पड़ती है।
कार बाजार में नई कारों की मांग और बिक्री लगातार बढ़ रही है। फाडा यानी फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन हर महीने कारों की बिक्री का आंकड़ा जारी करती रहती है। लोगों ने बीते महीने जमकर नई कार खरीदी है। अगर आपने भी हाल ही में नई कार खरीदी है और आपको कुछ समय बाद नई कार की डिलीवरी मिलने वाली है तो आपको इस खबर से काफी बड़ी जानकारी मिल सकती है। दरअसल, नई कार लेते वक्त अक्सर लोग कुछ जानकारी पूछते हैं, मगर कार की डिलीवरी लेते वक्त बहुत ही कम लोग कार को सही से चेक करते हैं। आगे जानिए आपको किन बातों का ध्यान रखना है।
एक्सटीरियर करें चेक
नई कार की डिलीवरी लेते वक्त आपको सबसे पहले कार के एक्सटीरियर की जांच करनी चाहिए। कार का पेंट किसी कोने से हल्का तो नहीं है। कार के किसी भी पार्ट पर कोई स्क्रैच तो नहीं । इसके बाद कार की सभी लाइट और इंडीकेटर्स को चेक करना चाहिए। अगर किसी लाइट की रोशनी कम नजर आती है तो आपको बिना देर किए कार डीलर को इसकी जानकारी देनी चाहिए।
कार का इंटीरियर
इसके बाद कार के इंटीरियर की जांच करें। अगर कार की सीट के साथ कोई भी परेशानी नजर आती है, तो भी कार डीलर को इसकी जानकारी दें। गाड़ी का इंफोटेनमेंट सिस्टम पूरी तरह से काम करना चाहिए। इसके अलावा कार की सुरक्षा के लिए सभी एयरबैग्स को भी चेक कर सकते हैं।
इंजन पर दें ध्यान
नई कार में अक्सर लोग इंजन पर ध्यान नहीं देते। यही सबसे बड़ी गलती है, जी हां, कई बार देखा गया है कि कार डीलर कार के इंजन के साथ किसी तरह की गड़बड़ी कर देते हैं। ऐसे में कार इंजन की सही ढंग से जांच करना जरूरी है। इंजन की छोटी-मोटी तार और कोई कनेक्टर या प्लग कहीं से हटा हुआ तो नहीं है। इंजन की जांच करने के लिए कार की डिलीवरी से पहले एक बार कार को कुछ समय के लिए चलाकर देख लेना चाहिए, ताकि इंजन में किसी भी तरह की दिक्क त को आसानी से पहचाना जा सके।
कार के दस्तावेजों की जांच
गाड़ी को बाहर और अंदर से चेक करने के बाद कार के सभी दस्तावेजों को भी चेक करना चाहिए। डिलीवरी लेने से पहले यह जांच कर लें कि कार के सभी कागजात असली हैं, साथ ही पूरे भी हों। कार की मेन्यूल गाइड के साथ कुछ तरह की जानकारी भी कागज पर मिलती है, जिन्हें डीलर से लेना जरूरी है। कार के दस्तावेजों की जांच करने के लिए किसी एक्सपर्ट की मदद भी ली जा सकती है।