ब्लिट्ज ब्यूरो
ग्वालियर। तबला वादकों ने ग्वालियर में कुंभ का नजारा दिखा दिया। ग्वालियर में तबले की ताल की गूंज गिनीज बुक तक जा पहुंची।
‘ताल दरबार’ कार्यक्रम में एक साथ 1282 तबला वादकों की प्रस्तुति ने विश्व रिकार्ड बना दिया। इस कार्यक्रम की पीएम नरेन्द्र मोदी ने सराहना की है। इस विशेष सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव भी शामिल हुए थे जिसके बाद उन्होंने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट की।
ऐतिहासिक दुर्ग पर आयोजित विशेष सभा में पहले दिन 1282 और दूसरे दिन 1672 तबला वादकों ने प्रस्तुति दी। गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड ने इस ऐतिहासिक पल को दर्ज कर सर्टिफिकेट भी प्रदान किया है।
मेरा आना सफल रहा, इस कार्यक्रम में शामिल होकर मैं धन्य हो गया। यह बात ग्वालियर दुर्ग पर आयोजित हुए तबला दरबार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर हाल ही में प्रदेश की कमान संभालने वाले मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कही।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 25 दिसंबर को तबला दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा भी की। वही गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों ने सीएम को सर्टिफिकेट सौंप कर तबला दरबार को ऐतिहासिक पन्नों में दर्ज कर दिया।
शाम की सर्द हवाओं के बीच ग्वालियर दुर्ग पर शुरू हुआ तबला दरबार किले की शोभा में चार चांद लगा रहा था। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित देश भर से आए कला के धनी तबलावादक एक सुर और एक ताल में तबले पर अपनी उंगलियों से जादू बिखेर रहे थे।
– सीएम ने 25 दिसंबर को तबला दिवस मनाने की घोषणा की
मधुर संगीत से भरा तबला दरबार ‘अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा था। तानसेन समारोह का हिस्सा बने इस अविस्मरीणीय कार्यक्रम का निर्देशन और कंपोजिशन मशहूर तबला वादक सलीम अल्लाह वाले ने की। तबला वादकों ने लगभग 30 मिनट तक तबले की ताल से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया।
एक साथ गूंजा तिरकिट ताल
कार्यक्रम के दौरान तबले की तिरकिट ने रसिकों को खूब लुभाया। मार्गदर्शक माइक से जिस ताल का संकेत देते तबला वादक अपनी उंगलियों के जादू से उसी की ताल तबले पर बजा देते। कार्यक्रम के अंत में न सिर्फ मुख्यमंत्री बल्कि कार्यकम में शामिल होने आए रसिकों ने भी जमकर तालियां बजाईं।
मुख्यमंत्री यादव की पोस्ट पर री-पोस्ट करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने लिखा –
बहुत- बहुत बधाई, भारतीय संगीत को नई उंचाई पर ले जाने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।