ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। जींद के गांव बीबीपुर से ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान शुरू करने वाले व अनेक अंतराष्ट्रीय अभियानों की शुरुआत करने वाले सुनील जागलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेहमान बनेंगे। सुनील जागलान को प्रधानमंत्री के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के सौवें एपिसोड में सम्मानित अतिथि बनने का मौका मिला है। इस सबंध में जागलान के पास निमंत्रण पहुंच चुका है।
‘सेल्फी विद डॉटर’ बना देश का सर्वाधिक चर्चित अभियान : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संस्थान प्रसार भारती द्वारा कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उन लोगों को सम्मानित अतिथि के रूप में बुलाया गया है जिनका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किया है। यह समूचे हरियाणा के लिए गौरव की बात है कि बीबीपुर से शुरू हुआ अभियान आज न केवल विश्व के 80 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वाधिक चार बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इसका जिक्र कर चुके हैं।