ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। बेहद कम कीमत (मात्र 2 रूपये) में बोतलबंद पानी बेचने वाले भारतीय स्टार्टअप ‘वाहटर’ ने हाल ही में 5 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई है। यह कंपनी इतने कम दाम पर पानी की बोतल बेचती है कि लगभग मुफ्त जैसी लगती है।
‘वाहटर’ की शुरुआत दिसंबर 2023 में अमित नेनवानी और कशिश ए नेनवानी ने की थी। यह कंपनी पानी की बोतल पर लगने वाले लेबल पर तमाम कंपनियों को विज्ञापन करने का मौका देती है और इस तरह कंपनी को विज्ञापन से तगड़ी कमाई होती है और वह बहुत ही कम कीमत पर पानी बेच पाती है। यह अनोखा आयोजन ही कंपनी का बिजनेस मॉडल हैं, जो कि बहुत ही दिलचस्प है।
इससे लोगों को बहुत ही कम दाम में पीने का पानी मिल जाता है और कंपनियों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का मौका मिल जाता है। आपको बता दें कि यह कंपनी महज 1-2 रुपये में ही लोगों को पीने का पानी मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है ।
कंपनी फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने में करेगी। साथ ही अपने प्रोडक्शन प्रोसेस को ऑप्टिमाइज करने के लिए भी इस फंड का इस्तेमाल होगा। कंपनी कुछ पैसों का इस्तेमाल अपने विज्ञापन को इनोवेट करने के लिए भी करेगी। यह स्टार्टअप मेट्रो स्टेशन, मॉल और पब्लिक प्लेस जैसे हाई ट्रैफिक वाली जगहों पर कार्ट, स्ट्रॉलर और कियोस्क बढ़ाने की योजना बना रही है।
लॉन्चिंग से अब तक कंपनी ने 100 से भी ज्यादा कार्ट, स्ट्रॉलर और कियोस्क लगाए हैं । कंपनी ने बोएट , विजय सेल्स और एस कैपिटल्स जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी की है। स्टार्टअप का दावा है कि उसने पहले ही महीने में करीब 2 लाख बोतलें दिल्ली एनसीआर में बेची हैं।