श्रीनगर। खुशनुमा मौसम और कुदरती खूबसूरती की वजह से कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। इसकी खूबसूरती को चार चांद लगाने के लिए श्रीनगर शहर को स्मार्ट सिटी में तब्दील किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी बनाने का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है। इसके तहत न सिर्फ श्रीनगर की सड़कें, पार्क और फुटपाथ एक नए रंग रूप में दिखेंगे बल्कि श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक और घंटा घर में भी नयापन देखने को मिलेगा।
‘समय पर पूरे होंगे सभी प्रोजेक्ट’
फिलहाल लाल चौक, झेलम रिवर और आसपास के कई इलाकों में दिन-रात काम तेजी से जारी है। सिटी सेंटर में मशीन का काम पूरा हो गया है और अब हाथ से होने वाले काम को अंजाम दिया जा रहा है। कई जगहों पर रोशनी का काम लगभग अंतिम चरण में है। पोलो व्यू को जो नया रूप दिया जा रहा है, वह विशेष रूप से रोमांचक होगा। मुख्य सचिव अरुण कुमार के मुताबिक सभी इंतजाम किए जा रहे हैं और जी 20 बैठक से जुड़ी सभी लंबित परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाएगा। कुछ इलाकों में प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
श्रीनगर में उत्सव जैसा माहौल होगा
कुमार ने कहा, ‘शहर को सुंदर बनाने की सभी परियोजनाओं के पूरा होने के बाद श्रीनगर में उत्सव जैसा माहौल होगा।’ श्रीनगर नगर निगम के आयुक्त और स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ आमिर अतहर का कहना है कि शहर में 85 प्रोजेक्ट्स पर स्मार्ट सिटी के तहत काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र के लिए जी-20 एक महत्वपूर्ण इवेंट होने जा रहा है और ये इवेंट कश्मीर को वैश्विक स्तर पर एक पर्यटन स्थल के रूप में आगे बढ़ाएगा।
आम लोग भी प्रोजेक्ट से काफी खुश
आम लोग भी इन प्रोजेक्टों से काफी खुश हैं और सरकार के कदम की सराहना कर रहे हैं। सरकार की भी कोशिश है कि स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे सभी काम 23 मई से पहले पूरे हो जाएं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चीन को छोड़कर जी20 के सभी देशों के प्रतिनिधि 23 मई को श्रीनगर में पर्यटन के कार्यकारी समूह की बैठक में भाग लेंगे। जी 20 के प्रतिनिधि 22 मई को श्रीनगर पहुंचेंगे और 23 मई को बैठक होगी। 24 मई को प्रतिनिधियों को प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।