ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक के लिए खेल मंत्रालय ने 117 खिलाड़ियों पर रिकॉर्ड 140 सदस्यीय प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ को मंजूरी दे दी।
पेरिस में देश का 257 सदस्यीय दल जाएगा। खिलाड़ियों से भी अधिक संख्या में सपोर्ट स्टाफ को कभी मंजूरी नहीं दी गई। खेल गांव में 11 आईओए ऑफिशियल्स समेत 67 प्रशिक्षक, सपोर्ट स्टाफ ही ठहराए जा सकते हैं। बाकी 73 निजी प्रशिक्षकों, फिजियो, कैडी, स्पारिंग पार्टनरों को पेरिस के होटल में मंत्रालय के खर्च पर ठहराया जाएगा।
अमन के रूसी प्रशिक्षक भी जाएंगे
मंत्रालय ने पहलवान अंतिम पंघाल के निजी प्रशिक्षक भगत सिंह, विनेश के प्रशिक्षक वॉलर एकोस, सिंधू के प्रशिक्षक आगुस ड्वी सांतोसो, मनु भाकर के प्रशिक्षक जसपाल राणा, लक्ष्य के प्रशिक्षक विमल कुमार, प्रणय के प्रशिक्षक गुरुसाईदत्त, पहलवान अमन के प्रशिक्षक अली शाबानोव, पहलवान निशा के कोच आमिर, अंशु मलिक के कोच और पिता धर्मवीर सिंह, मनिका बत्रा, शरत कमल के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों को मंजूरी दे दी है।
हालांकि शूटर अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्ध और रिम सांगवान के निजी प्रशिक्षकों का नाम सूची में नहीं है
पेरिस के लिए खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ
खेल खिलाडी सपोर्ट स्टाफ
एथलेटिक्स 29 17
तीरंदाजी 06 04
बॉक्सिंग 06 11
बैडमिंटन 07 09
घुड़सवारी 01 05
गोल्फ 04 07
हॉकी 19 10
जुडो 01 01
रोइंग 01 02
शूटिंग 21 18
तैराकी 02 02
सेलिंग 02 04
टेबल टेनिस 06 09
टेनिस 03 03
वेटलिफ्टिंग 01 04
कुश्ती 06 12