ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी की कैराना से सांसद इकरा हसन ने लोकसभा में शामली से वैष्णो देवी और संगम नगरी प्रयागराज के लिए ट्रेन चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट और धार्मिक स्थल होने से ट्रेन जरूरी है।
इकरा हसन ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र कैराना में कई रेलवे प्रोजेक्ट लंबे समय से पेंडिंग हैं। इससे लोगों की काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पहली बार इकरा हसन को संसद में बोलने का मौका मिला है। इससे पहले वह सिर्फ शपथ ग्रहण के दौरान ही यहां बोल सकी थीं। इकरा ने रेलवे मंत्रालय से इलाके के लिए कई डिमांड सीधे लोकसभा के जरिए कर दी है। पानीपत-कैराना-मेरठ रेल मार्ग का सर्वे कई बार कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कार्य नहीं शुरू हो सका। इस रेलमार्ग के बन जाने से हरियाणा और यूपी के सीधे जुड़ जाने से इलाके को बहुत लाभ होगा।