ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्र सरकार एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे पर ‘सेव ऑवर सोल (एसओएस) बॉक्स के जरिए यात्रियों को आपातकाल में मदद मुहैया कराएगी। बॉक्स में लगे बटन को दबाने पर यात्री सीधे कंट्रोल रूम के संपर्क स्थापित कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार की नेटवर्क की जरूरत नहीं है और समय रहते उनके पास एबुलेंस – क्रेन हाइवे पेट्रोलिंग वाहन पहुंच जाएंगे। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने आदेश जारी किए हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो, एक्सप्रेस-वे सहित सुरंगों के दोनों छोर पर एसओएस बॉक्स लगाना अनिवार्य कर दिया है।
इसके पूर्व कई स्थानों पर पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस बॉक्स को लगाया गया था। नए आदेश में इसे प्रत्येक एक से दो किलोमीटर पर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसओएस बॉक्स सोलर पैनल से संचालित होते हैं। इसमें जीपीएस सिस्टम लगा है। मुसीबत के समय बटन दबाने पर आपातकालीन स्थिति का संदेश पास के पुलिस स्टेशन, एलुबेंस, हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों के पास पहुंचता है। एसओएस बॉक्स से यात्री कंट्रोल रूम से अपनी स्थिति के बारे में बात कर सकेंगे।