ब्लिट्ज ब्यूरो
कानपुर। भारतीय सेना के लिए सर्जिकल स्ट्राइक में सबसे अचूक पैराशूट (एमसीपीएस) का सफलतापूर्वक ट्रायल करने के बाद कानपुर की आयुध पैराशूट निर्माणी में इसके उत्पादन की तैयारी शुरू कर दी गई। इस पैराशूट के निर्माण के लिए ओपीएफ को जल्द ऑर्डर मिलेगा। इस कॉम्बैट पैराशूट को पहनकर जवान 30 हजार फीट की ऊंचाई से कूद सकते हैं। पांच हजार फीट की ऊंचाई पर यह आसानी से खुलता है, जहां जवान हवा में ठहर सकते हैं।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के हवाई वितरण अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एडीआरडीई) ने इसके डिजाइन को तैयार किया है। इसकी खासियत है कि इसका वजन 18 किलो है और यह 200 किलो पेलोड आसानी से उतार सकता है। यह पैराशूट काफी ऊंचाई से किसी भी ऑपरेशन को अंजाम दे सकता।