ब्लिट्ज ब्यूरो
गंगटोक। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के प्रमुख प्रेम सिह तमांग ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। एसकेएम ने 32 सदस्यीय विधानसभा में 31 सीट पर जीत हासिल की है और वह लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।
तमांग ने ‘एक्स’ पर लिखा, आज सुबह मैंने राजभवन में माननीय राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य जी से मुलाकात की। बैठक के दौरान मैने सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए एक औपचारिक प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि माननीय राज्यपाल ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, जो एक नई सरकार बनाने के हमारे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है। सिक्किम में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हुए थे।