गुलशन वर्मा
कोलंबो। भारतीय क्रिकेट टीम ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। भारत ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंद डाला। यह मैच खत्म होते वक्त बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है। टीम ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली। इससे पहले टीम इंडिया ने केन्या को 2001 में 231 गेंद रहते हराया था।
फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई। यह भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर है। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पंड्या को 3 विकेट मिले। एक सफलता जसप्रीत बुमराह के हिस्से आई।
जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। साथ ही भारत ने सबसे कम गेंद खेल कर टारगेट चेज करने का अपना रिकॉर्ड भी सुधारा है। टीम इंडिया बल्लेबाजी में सिर्फ 37 गेंद खेलकर मैच जीत गई। पिछला रिकॉर्ड 69 बॉल का था। भारत ने 2001 में केन्या को इतनी गेंदें खेलकर हराया था।
– मोहम्मद सिराज आईसीसी रैंकिंग में वनडे के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। ताजा रैंकिंग में वे 694 पॉइंट के साथ नौवें स्थान से टॉप पर पहुंचे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पीछे धकेल दिया।
भारत ने 5 साल बाद एशिया कप जीता है। इससे पहले 2018 में यूएई में टीम को जीत मिली थी।
यह भारत के खिलाफ किसी टीम का वनडे में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले, वनडे में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर बांग्लादेश के नाम था। बांग्लादेश की टीम 2014 में 58 रन पर ऑलआउट हुई थी। वनडे में ओवरऑल सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है जो 2004 में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित, हार्दिक कोहली को आराम
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान किया गया है। शुरुआती 2 वनडे में केएल राहुल कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को आराम दिया गया है। तीसरे वनडे में सभी सीनियर खिलाड़ी वापसी करेंगे। 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में होगा।
शुरुआती 2 वनडे के लिए टीम- केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन व वॉशिंगटन सुंदर।
तीसरे वनडे के लिए टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर।
पहली विकेट: चौथे ओवर की पहली गेंद पर निसांका को आउट कर दिया। निसांका बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े रवींद्र जडेजा को कैच थमा दिया।
दूसरी : इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सदीरा समरविक्रमा भी इस मुकाबले में फेल हो गए। उन्हें सिराज ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर आउट कर दिया।
तीसरी : चौथे ओवर की चौथी गेंद पर सिराज को तीसरी सफलता मिली। इस बार शिकार चरिथ असलंका बने। उन्होंने कवर की ओर शॉट खेला और ईशान किशन ने शानदार कैच लिया।
चौथी : धनंजय डी सिल्वा सिराज के चौथे शिकार बने। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर डी सिल्वा सिराज की आउटस्विंगर को ठीक से नहीं खेल पाए और गेंद विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में चली गई।
पांचवीं : छठे ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने पांचवीं सफलता हासिल की। सिराज का शिकार इस बार श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका बने। वह खाता खोले बगैर क्लीन बोल्ड हो गए।
छठी : सिराज ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुसल मेंडिंस को आउट कर दिया।
सिराज का यह भी रिकॉर्ड
मोहम्मद सिराज भारत के लिए 2002 के बाद से शुरुआती 10 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने श्रीलंकाई पारी के 10 ओवर के अंदर पांच विकेट लिए। उन्होंने जवागल श्रीनाथ, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा।