ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे देश की लाइफलाइन है। यह दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क्स में से एक है। इतने बड़े देश को जोड़ने में रेलवे की अहम भूमिका है। भारतीय अब रेलवे आधुनिक रूप ले रही है। सिर्फ आधुनिक, सुंदर और तेज गति वाली ट्रेनें ही नहीं आ रहीं, बल्कि स्टेशनों को भी शानदार और वर्ल्ड क्लास लुक दिया जा रहा है। गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन को भी इसी तरह से सजाया-संवारा जा रहा है।
फेज-1 के तहत काम लगातार जारी
यहां स्टेशन के रिडेवलपमेंट वर्क के फेज-1 के तहत काम लगातार जारी है, जिसके चलते 10 जून से 7 सितंबर के बीच एक महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। इसके चलते यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
दरअसल, सूरत स्टेशन के रिडेवलपमेंट वर्क के फेज-1 के तहत प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर कॉनकोर्स का काम किया जाना है।
7 सितंबर तक प्लेटफॉर्म नंबर 4 बंद
इसके चलते 7 सितंबर 2024 तक प्लेटफॉर्म नंबर 4 को बंद किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्य के चलते इस प्लेटफॉर्म से चलने वाली और यहां समाप्त होने वाली कुछ ट्रेनों के स्टेशन और प्लेटफॉर्म बदले गए हैं।
कुछ ट्रेनों को सूरत स्टेशन से करीब 7 किमी दूर उधना स्टेशन से चलाया जाएगा। बताया गया है कि उधना स्टेशन सड़क मार्ग से शहर के अन्य हिस्सों से जुड़ा है। टर्मिनल में इस बदलाव से सूरत स्टेशन पर ऑपरेशनल फ्लैक्सिबिलिटी के साथ ही भीड़ कम करने में भी मदद मिलेगी। इससे सूरत स्टेशन पर यात्री सेवाओं को बेहतर करने और बुनियादी ढांचा परियोजना के कार्य में तेजी लाना भी संभव होगा।
पश्चिम रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुमित ठाकुर ने बताया कि इस दौरान सूरत और उधना के बीच ट्रनों को कैंसिल रखा जाएगा।