ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने हत्या के मामले में निचली अदालत से सुनाई गई उम्रकैद की सजा को निलंबित करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील का निपटारा होने तक दोषी दिनेश उर्फ पॉल डैनियल खाजेकर को जमानत पर रिहा कर दिया।
दिनेश को उसके व अन्य लोगों के बीच हाथापाई में एक व्यक्ति की मौत के मामले में 29 अक्तूबर, 2011 को गिरफ्तार किया गया था। तब उसकी उम्र 20 वर्ष थी। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस पंकज मित्थल की पीठ के समक्ष दिनेश के वकील ने बताया कि अब उसकी उम्र 32 वर्ष है, उनकी अपील पिछले छह वर्षों से हाईकोर्ट में लंबित है।