ब्लिट्ज ब्यूरो
मास्को। वानुकोवो-2 हवाई अड्डे पर पुतिन प्रशासन के वरिष्ठतम अधिकारी फर्स्ट डिप्टी पीएम डेनिस मांतुरोव ने पीएम मोदी की अगवानी की। रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद पहली बार रूस पहुंचे पीएम मोदी के इस स्वागत में भारत-रूस मजबूत संबंधों के साथ चीन के लिए संकेत भी छिपा था। गत वर्ष जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस के राजकीय दौरे पर आए थे, तो उनकी अगवानी इसी एयरपोर्ट पर जूनियर डिप्टी पीएम दिमित्री चेनिंशको ने की थी।
मांतुरोव का पीएम मोदी का स्वागत करना और फिर एक ही कार में उन्हें होटल तक छोड़ना रूस की ओर से भारत के साथ संबंधों को दिए जाने वाले महत्व को लेकर स्पष्ट और मजबूत संदेश है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रशासन में मांतुरोव असल में पुतिन के बाद दूसरे सबसे वरिष्ठ और ताकतवर नेता