ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सावन की शिवरात्रि पर कलानौर में रोटरी यमुनानगर रिवेरा की ओर से निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 900 से अधिक कांवड़ियों की सेहत को जांचा गया। इसके अलावा शिविर में 2000 पानी की बोतलें व 1200 इलेक्ट्रोल के पैकेट बांटे गए।
जिन कांवड़ियों को दवाई की आवश्यकता थी, उन्हें दवा दी गई। प्रधान रोटेरियन संजीव सेठी ने बताया कि यह बड़ा पर्व है। इस मौके पर कांवड़िये हरिद्वार से अपने गंतव्य की ओर चलते हैं। पैदल चलते हुए उन्हें कई तरह की दिक्क त आती हैं। इन्हीं दिक्क तों को आसान करने के लिए मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया था। इस मेडिकल शिविर में डॉक्टर अविनाश सहगल और इनका स्टाफ मौजूद रहा। चड्ढा अस्पताल की ओर से भी सहयोग किया गया। इस मौके पर रोटेरियन अमित गुप्ता, संजय आनंद, शिदुर अग्रवाल, मोहिंदर कपूर चेयरमैन , जगजीत सिंह मान को-चेयरमैन, मनीष अग्रवाल, ललित धीर, मनोज पंजेटा, अनिल ग्रोवर, राजीव गुप्ता, रितु सेठी, पूजा कपूर, दिव्या अरोड़ा व रोट्रैक्टर भी मौजूद रहे।