ब्लिट्ज ब्यूरो
नारायणगढ़ के रामपाल की शुगर के कारण दोनों टांगें कट गई थीं। उनके आगे पीछे भी कोई नहीं है। उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ नारायणगढ़ रिवेरा से संपर्क किया। इस पर रोटेरियन प्रधान संजीव सेठी ने संज्ञान लिया। रामपाल को तत्काल रोटरी क्लब ऑफ यमुनानगर रिवेरा की ओर से ट्राई साइकिल भेंट की गई। इस मौके पर उनके साथ रोटेरियन सचिव अमित गुप्ता, रोटेरियन मनप्रीत सोढ़ी, अजय अग्रवाल व नए मेंबर सुरेंद्र भी मौजूद रहे।