नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने हिंडन नदी के संरक्षण और उसके किनारे के क्षेत्र के विकास के लिए एक बड़ी योजना तैयार की है, जिसके लागू होने के बाद इस इलाके की सूरत पूरी तरह बदल जाएगी। इस योजना में लगभग 2,971 हेक्टेयर भूमि को शामिल किया गया है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे तक फैली होगी। इस परियोजना को ‘हिंडन फ्लड प्लेन डेवलपमेंट’ नाम दिया गया है। नोएडा प्राधिकरण ने इस योजना पर अध्ययन शुरू कर दिया है। अगर यह प्रॉजेक्ट शुरू होता है तो शहर के लिए बड़ा फैसला होगा।
तीन चरणों में होगा काम
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि हिंडन फ्लड प्लेन डेवलपमेंट का निर्माण तीन चरणों में पूरा करने का प्रस्ताव है। इसकी अनुमानित लागत लगभग 29 हजार करोड़ रुपये है। इस योजना के तहत हिंडन नदी को चैनलाइज करने के साथ-साथ एक आकर्षक रिवर फ्रंट का निर्माण किया जाएगा।
इसके अलावा, नदी के किनारे छह लेन की सड़क और 12 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। सड़क निर्माण पर लगभग 625 करोड़ रुपये और फ्लाईओवर पर 150 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
– हिंडन नदी के किनारे बनेगी छह लेन की रोड और 12 फ्लाईओवर
जमीन खरीदने में खर्च होंगे करोड़ों रुपये
यह प्रोजेक्ट नोएडा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। शहर की बढ़ती आबादी और कम होती जमीन के बीच, हिंडन नदी के किनारे के क्षेत्र का सुनियोजित विकास आवश्यक है। इससे न केवल अतिक्रमण रोका जा सकेगा, बल्कि नदी का संरक्षण भी सुनिश्चित होगा। हालांकि, इस प्रोजेक्ट में कुछ चुनौतियां भी हैं।
दस हजार परिवारों को डूब क्षेत्र से हटाया जाएगा
डूब क्षेत्र में रह रहे काफी परिवारों को भी हटाया जाएगा। इन सभी को वैसे भी खतरा रहता है क्योंकि बरसात के मौसम में यहां बाढ़ आ जाती है।
ऐसे में लगभग 10 हजार परिवारों को विस्थापित करना होगा, जिसके लिए लगभग 4 हजार करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, किसानों से जमीन खरीदने में लगभग 1,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे।