ब्लिट्ज ब्यूरो
जी20 समिट में भाग लेने आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर भी गए। भारत आने से पहले ऋषि सुनक ने इच्छा जाहिर की थी कि वह किसी मंदिर में दर्शन करना चाहेंगे। उनकी यह इच्छा पूरी हो गई। सुनक ने पैंट और कमीज तथा उनकी पत्नी ने कुर्ता और प्लाजो पहना हुआ था। उन्होंने पवित्र तस्वीरों को नमन किया।