ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। ब्लिट्ज इंडिया समूह के सीईओ, प्रधान संपादक व चेयरमैन दीपक द्विवेदी ने विधवाओं के प्रति कर्तव्य और निष्ठा का भाव व्यक्त करते हुए समाज के समृद्ध वर्ग से अपील की है कि वह आगे आए और यथासंभव इनकी मदद करे।
– लूंबा फाउंडेशन सही मायने में पद्म सम्मान की हकदार
वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी दीपक द्विवेदी यहां नई दिल्ली में लूंबा फाउंडेशन और ब्लिट्ज इंडिया के सम्मिलित प्रयासों से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम 23 जून को अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस पर फारेन कारेस्पोंडेंट क्लब के सभागार में आयोजित किया गया। दीपक द्विवेदी ने कहा कि इस तरह के सामाजिक दायित्व निभाने वाली संस्था लूंबा फाउंडेशन सही मायने में पद्म सम्मान की हकदार है। आपको बता दें संयुक्त राष्ट्र द्वारा 23 जून को अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस मनाया जाता है।
कई गणमान्य व्यक्तियों ने विचार व्यक्त किए
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए और लूंबा फाउंडेशन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इनमें इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड को नया मंच, नई प्रगतिशील दिशा देने वाले राहुल हिमालयन भी शामिल थे। कार्यक्रम में गण्यमान्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक भेंट किया गया व अंगवस्त्रम पहनाया गया।
यूएन महासचिव का ध्यान आकृष्ट कराया था लूंबा फाउंडेशन ने
लूंबा फाउंडेशन ने इस बारे में संयुक्त राष्ट्र महा सचिव बान की मून को 2010 में एक स्टडी पेपर सौंप कर उनका ध्यान विश्व भर की 245 मिलियन विधवाओं की शोचनीय स्थिति की ओर आकर्षित किया था। गौरतलब है कि फाउंडेशन के संस्थापक लॉर्ड लूंबा की मां श्रीमती पुष्पावती लूंबा 23 जून 1954 को विधवा हो गई थीं। एक महिला का उम्र के इस पड़ाव पर आकर अचानक अपने आपको अकेला पाना बहुत कष्टप्रद होता है। कुछ देशों में तो विधवाओं को जीवनयापन के लिए घोर कष्ट से गुजरना पड़ता है।