ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। समझौतों में दोनों देशों के बीच संबंधों की गहराई को साफ आंका जा सकता है।
गुजरात में सेमीकंडक्टर प्लांट
अमेरिका की कंप्यूटर मेमोरी चिप निर्माता माइक्रोन टेक्नोलॉजी गुजरात में अपना सेमीकंडक्टर असेंबली एवं परीक्षण संयंत्र लगाएगी, जिसपर कुल 2.75 अरब डॉलर (22,540 करोड़ रुपये) का निवेश होगा। पीएम मोदी और जो बाइडन, दोनों ने भारत में शिक्षा और कार्यबल के विकास में तेजी लाने के लिए 60,000 भारतीय इंजीनियरों को प्रशिक्षित करने के लैम रिसर्च के प्रस्ताव का स्वागत किया।
भारत-अमेरिका ड्रोन डील
भारत और अमेरिका ने 31 ‘हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस’ (हेल) यानी प्रीडेटर ड्रोन के सौदे पर हस्ताक्षर किये हैं, जिनमें से नौसेना को 15 सीगार्जियन ड्रोन मिलेंगे, जबकि थलसेना और भारतीय वायुसेना को आठ-आठ भूमि संस्करण वाले ड्रोन स्काईगार्जियन प्राप्त होंगे।
रक्षा क्षेत्र में बड़ा समझौता
भारत व अमेरिका के बीच जेट इंजन एफ414 के संयुक्त निर्माण के लिए जनरल इलेक्टि्रक (जीई) और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर हुए। अमेरिका भारत को अत्याधुनिक जेट इंजन तकनीक देने को राजी हो गया है। एफ414 इंजन भारत की अगली पीढ़ी के तेजस 2 को शक्ति देगा।
वीजा प्राप्त करना आसान
बाइडेन प्रशासन भारतीय श्रमिकों के लिए अमेरिकी वीजा प्राप्त करना और नवीनीकरण करना आसान बनाएगा। घरेलू स्तर पर वीजा नवीनीकृत करने के लिए एक पायलट कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
संयुक्त अतंरिक्ष यात्री मिशन की घोषणा
भारत-अमेरिका ने 2024 के लिए संयुक्त अंतरिक्ष यात्री मिशन की घोषणा की है। भारत ने अर्टेमिस संधि में शामिल होने का फैसला किया है। नासा व भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 2024 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए एक संयुक्त मिशन भेजने पर सहमत हुए हैं।
व्यापार
भारत और अमेरिका दोनों मिलकर एक ग्लोबल सप्लाई चेन और वैल्यू चेन तैयार करेंगे। दोनों देश विश्व व्यापार संगठन में 6 लंबित विवादों को समाप्त करने पर सहमत हुए हैं। भारत भी अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा उपायों पर सेक्शन 232 के जवाब में लगाए गए प्रतिशोधी टैरिफ को हटाने पर सहमत हुआ है।
खनिज
भारत मिनरल्स सिक्योरिटी पार्टनरशिप में शामिल हुआ है। यह महत्वपूर्ण एनर्जी मिनरल्स सप्लाई चेन्स बनाने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाली साझेदारी है। भारत इसमें यूरोपीय संघ सहित 12 दूसरे पार्टनर देशों को जॉइन करेगा।
सोलर पावर इन्वेस्टमेंट
भारतीय सौर पैनल निर्माता विक्रम सोलर लिमिटेड द्वारा समर्थित एक नए उद्यम की ओर से बताया गया कि वह अमेरिकी सौर ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला में 1.5 अरब डॉलर तक का निवेश करेगा। नवगठित कंपनी वीएसके एनर्जी एलएलसी चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए क्लीन एनर्जी मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के निर्माण में अमेरिका की मदद करेगी।
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे ने यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट/इंडिया के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं। इसके अलावा क्लीन एनर्जी और ऊर्जा दक्षता समाधानों पर सहयोग की परिकल्पना की गई है। मिशन नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन के टार्गेट को हासिल करने के लिए रेलवे के कार्बन फुटप्रिंट्स को कम करने का प्रयास किया गया है।
आईसीईटी
अमेरिका और भारत के बीच जटिल तकनीकों को सुरक्षित रखने और इन्हें आपस में बांटने को लेकर डील हुई है। इसके अलावा इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी (आईसीईटी) की शुरुआत भी की गई है।
एडवांस कंप्यूटिंग
भारत और अमेरिका ने दोनों देशों में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बीच जॉइंट रिसर्च की सुविधा के लिए एक संयुक्त भारत-अमेरिका क्वांटम समन्वय तंत्र की स्थापना की है। एआई एडवांस वायरलेस और क्वांटम तकनीक पर एक नई कार्यान्वयन व्यवस्था पर भी हस्ताक्षर किए हैं।