नई दिल्ली। एनएमडीसी यानी नेशनल मिनरल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के पद पर भर्तियां निकाली हैं। पदों की कुल संख्या 81 है। इस नौकरी की सबसे खास बात यह है कि 40 साल से ऊपर वाले भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर सेलेक्शन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएमडीसी की आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होंगी।
ये भर्तियां सिविल, मैकेनिकल, पर्सोनेल, इलेक्ट्रिकल, मैटेरियल्स मैनेजमेंट, सर्विस सेफ्टी, लॉ, एनवायरमेंट कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी, कंप्यूटर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सेल के पदों के लिए हैं।
उम्र सीमा
एनएमडीसी भर्ती 2024 के लिए 40 साल से ऊपर वाले भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उम्मीदवार की उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
जरूरी योग्यता
पद के आधार पर योग्यता अलग-अलग है। मोटे तौर पर मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवार के पास संबंधित फील्ड में कम से कम चार से छह साल तक काम करने का अनुभव होना भी जरूरी है।
मंथली वेतन
चयन होने पर उम्मीदवारों को प्रति माह 60000 रुपये सैलरी मिलेगी। वहीं जिन उम्मीदवारों को अपने फील्ड में 6 साल तक का अनुभव है उन्हें मंथली सैलरी 90000 रुपये मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
एनएमडीसी एग्जिक्यूटिव पदों पर लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं करेगा। उम्मीदवारों का चयन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। कंपनी ने इंटरव्यू की तारीख अभी जारी नहीं की