मनोज जैन
नोएडा। नोएडा में डीएनडी से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर तक रैपिड रेल दौड़ेगी। इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट 15 दिन में तैयार हो जाएगी। इससे पहले नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (एनसीआरटीसी) ने जेवर एयरपोर्ट को गाजिबायाद से जोड़ने के तीन विकल्प दिए और प्रस्तुतिकरण दिया। इसको यमुना प्राधिकरण ने खारिज कर दिया। प्राधिकरण यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे-किनारे इस कॉरिडोर को चाहता है।
जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ने की योजना भी बनी थी। इस योजना में लागत अधिक आने से प्रदेश के मुख्य सचिव ने इसे बंद कर दिया था। उन्होंने रैपिड रेल चलाने का सुझाव दिया। उसी समय एनसीआरटीसी को इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने के लिए कहा गया।
एनसीआरटीसी ने यमुना प्राधिकरण में अपना प्रेजेंटेशन दिया
एनसीआरटीसी के मल्टी मॉडल इंटीग्रेटेड विशेषज्ञ समीर कुमार शर्मा ने प्रस्तुतिकरण दिया। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, एसीईओ श्रुति, एसीईओ विपिन जैन, एसीईओ कपिल सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया आदि ने प्रस्तुतिकरण को देखा। सीईओ ने एनसीआरटीसी के सुझाए गए तीनों विकल्पों को खारिज कर दिया। ये विकल्प गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट को रैपिड रेल से जोड़ने के थे। सीईओ ने नया रूट सुझाया और इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने के लिए कहा है।
एनसीआरटीसी के विकल्पों में रूट 130 मीटर रोड के किनारे प्रस्तावित किया गया था। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि नोएडा में डीएनडी से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए परी चौक और यहां से यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाई जाएगी। डीएनडी में रैपिड रेल का स्टेशन प्रस्तावित है। इस रूट में जमीन पहले से मौजूद है। यह रूट करीब 65 किमी लंबा होगा।