ब्लिट्ज ब्यूरो
अयोध्या। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वहां जाने के लिए यात्रियों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। इस कारण अचानक से वहां पर होटल के कमरों से लेकर फूड और किराये के दाम बढ़ चुके हैं। अयोध्या में होटल के कमरों की कीमत तो आसमान छू रही हैं।
प्राण प्रतिष्ठा से करीब एक सप्ताह पहले अयोध्या में होटलों की बुकिंग 80 फीसदी तक बढ़ चुकी है। यहां होटल में एक दिन के कमरे की कीमत अब तक के सबसे अधिक रेट पर पहुंच चुकी । इसमें पांच गुना तक इजाफा हुआ है। कुछ लग्जरी कमरों का किराया 1 लाख रुपये तक हो चुका है। खास बात यह है कि इतनी ज्यादा किराया बढ़ोतरी के बाद भी होटलों की बुकिंग में हर दिन वृद्धि हो रही है।
अनुमान पर गौर करें तो राम मंदिर के अभिषेक के दिन देशभर से करीब 3 से 5 लाख लोगों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है।
इतना है होटल के एक कमरे का किराया
22 जनवरी को सिगनेट कलेक्शन होटल के एक कमरे का किराया 70,240 रुपये है। वहीं पिछले साल जनवरी में इस कमरे की कीमत 16,800 रुपये थी यानी कि इसमें चार गुना बढ़ोतरी हुई है।
इसी तरह द रामायण होटल में एक कमरा 40,000 रुपये प्रति दिन पर मिल रहा है। जनवरी 2023 में इसका किराया 14,900 रुपये था। होटल अयोध्या पैलेस 18,221 रुपये में एक कमरा दे रहा है, जनवरी 2023 में इसका किराया पांच गुना कम था। जनवरी 2023 में इस होटल में एक कमरे का किराया 3,722 रुपये प्रति दिन था। हाल ही में खुले पार्क इन रेडिसन में सबसे आलीशान कमरा एक लाख रुपये में बुक किया गया है।
इन छह शेयरों में निवेश कर उठा सकते हैं फायदा
अगर आप शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करना चाहते हैं तो यह जान लीजिए कि अयोध्या नई इन्वेस्टिंग थीम बन चुकी है। 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद यहां रोजाना आने वाले लोगों की संख्या 3 लाख को पार कर सकती है। अयोध्या में राम मंदिर बनने और केंद्र द्वारा घरेलू टूरिज्म को बढ़ावा देने के कदमों की वजह से होटल के शेयरों में तेजी दर्ज की जा सकती है। ये 6 शेयर आपको शानदार रिटर्न दे सकते हैं- अपोलो सिंदूरी होटल, प्रवेग, जेनेसिस इंटरनेशनल, आईएचसी, आईआरसीटीसी, इंडिगो।