ब्लिट्ज ब्यूरो
अलीगढ़। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (बाबू जी) की दूसरी पुण्यतिथि को अलीगढ़ में हिन्दू गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे।
सीएम योगी ने कहा कि कल्याण सिंह ने अपनी गद्दी से ज्यादा राम मंदिर को अहम माना। 1990, 91, 92 के बाद जो अभियान शुरू हुआ आज उसी की वजह से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम चल रहा है। सीएम ने कहा कि करीब 500 सालों का इंतजार खत्म होगा और अगले साल रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे।
बाबू जी की आत्मा भी कहेगी कि 1992 में जिसके लिए कुर्सी छोड़ी, वो सपना अब पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में विकास हो रहा है। काशी विश्वनाथ धाम बन रहा है।