नई दिल्ली। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, राम मंदिर युगों-युगों तक सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक रहेगा। करोड़ों भक्तों के लिए यह अविस्मरणीय दिन है।
शाह ने ‘एक्स’ पर कहा, पांच सदी की प्रतीक्षा व प्रतिज्ञा पूर्ण हुई। करोड़ों रामभक्तों के लिए कभी न भूलने वाला दिन है। रामभक्तों की तरह मैं भी भावविभोर हूं। इस भावना को शब्दों में समेट पाना संभव नहीं है। इस पल की प्रतीक्षा में न जाने कितनी पीढ़ियां खप गईं ं, कोई भी डर और आतंक रामजन्मभूमि पर फिर से मंदिर बनाने के संकल्प और विश्वास को डिगा नहीं पाया।
सांस्कृतिक अभ्युदय का सवेरा : नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को सांस्कृतिक अभ्युदय का सवेरा करार दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि यह गौरवशाली भारत को वैश्विक प्रगति और प्रतिष्ठा की आभा से प्रदीप्त करेगा। नड्डा ने दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना की।
नए युग का सूत्रपात : राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा नए युग का सूत्रपात है। अयोध्या में राममंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त है। सिंह ने कहा, इस पल के गवाह रहे सभी लोग भाग्यशाली हैं। रक्षामंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नई दिल्ली के एक शिव मंदिर में दर्शन किए।