मुरादाबाद। होली से पहले ही श्रमजीवी, सप्तक्रांति आदि तमाम ट्रेनों में बुकिंग फुल हो गई है। रेलवे ने 14 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये सभी मुरादाबाद से होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों का संचालन पंजाब, दिल्ली, पूर्वांचल व राजस्थान के बीच होगा। इन ट्रेनों में आरक्षित व जनरल, दोनों टिकट लेकर यात्री बैठ सकेंगे। हालांकि किराया सामान्य से लगभग डेढ़ गुना ज्यादा होगा।
ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी-
– सहरसा-अंबाला-सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस 21 से 30 मार्च के बीच सप्ताह में एक दिन चलेगी।
– रक्सौल-आनंद विहार-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 24 से 31 मार्च तक चलेगी।
– चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 21 से 29 मार्च तक सप्ताह में दो दिन चलेगी।
– आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस 22 से 30 मार्च तक तीन फेरे लगाएगी।
– आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार से 25 मार्च को सुबह 11:10 बजे चलेगी।
– आनंद विहार-जोगबानी-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस 26 मार्च को आनंद विहार से रात 11:45 बजे चलेगी।
– दिल्ली-डिब्रूगढ़-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 22 से 30 मार्च तक तीन फेरे।
– नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 22 से 29 मार्च तक तीन फेरे लगाएगी।
– छपरा-आनंदविहार-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस 20 से 28 मार्च तक दो-दो फेरे लगाएगी।
– गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस 24 मार्च से एक अप्रैल तक दो-दो फेरे लगाएगी।
– टनकपुर-दौराई-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस 22 से 30 मार्च तक चार फेरे।
– बनारस-आनंद विहार-बनारस स्पेशल एक्सप्रेस 26 मार्च को बनारस से शाम 7:20 बजे चलेगी।
– गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 20 से 28 मार्च तक दो फेरे लगाएगी।