ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सभी ट्रेनों के एसी चेयरकार व एक्जीक्यूटिव श्रेणी में अधिकतम 25 फीसदी तक किराया कम करने का फैसला किया है। युक्तिसंगत किराया नीति के तहत ट्रेनों में यात्रियों की क्षमता के अनुसार बेसिक रेल किराया पांच से अधिकतम 25 फीसदी तक कम किया जा सकता है। किंतु यह स्थायी नहीं होगा। ट्रेनों में यात्रियों की क्षमता बढ़ जाती है तो इस छूट को वापस भी लिया जा सकता है।
रेलवे स्टेशन पर सिर्फ 100 रुपये में कमरा
नई दिल्ली । यात्री ट्रेन का घंटों लेट होना एक आम परेशानी है। ऐसी स्थिति में यात्री के पास घंटों इंतजार करने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं रह जाता। इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी की ओर से बेहद कम दरों (सौ रुपये मात्र) पर रिटायरिंग रूम्स की सुविधा दी जा रही है। अच्छी बात ये है कि इस तरह के कमरे यात्रियों को होटल और लाॅज जैसे महंगे खर्चों से बचाने में मदद देते हैं।
फर्जी जीएसटी बिल पड़ेगा महंगा
नई दिल्ली । सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क (जीएसटीएन) को पीएमएलए एक्ट में शामिल कर दिया है। इस एक्ट का पूरा नाम प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डि्रंग एक्ट (पीएमएलए) है। इससे टैक्स चोरी करने वाले व डॉक्यूमेंट्स में हेराफेरी करने वालों पर लगाम लगेगी। एक्ट में फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट, फर्जी चालान आदि शामिल होंगे।
यूपी 112 का रिस्पांस टाइम और होगा कम
लखनऊ। यूपी 112 का रिस्पांस टाइम और कम हो जाएगा। वर्तमान में लगभग 9 मिनट है रिस्पांस टाइम। इसे कम करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहन मंथन के बाद निर्देश दिए थे। इस कार्य के लिए आईआईएम, इंदौर का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए यूपी पुलिस और आईआईएम इंदौर ने एमओयू साइन किया है।