ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत में सितंबर में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है। पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने यह जानकारी दी। यह पूछे जाने पर कि भारत में होने वाले शिखर सम्मेलन में क्या पुतिन भाग ले सकते हैं, पेस्कोव ने कहा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने पेस्कोव के हवाले से कहा, ‘लेकिन इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।’