ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत में निजी क्षेत्र की कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में देश के रक्षा उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जो पिछले आठ वर्षों की तुलना में सबसे ज्यादा है। रक्षा उत्पादन विभाग के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष में कुल 74,739 करोड़ रुपये के रक्षा उत्पादन में निजी क्षेत्र की कंपनियों ने 16,411 करोड़ रुपये या 22 प्रतिशत का योगदान दिया। यह 2016-17 के बाद से निजी क्षेत्र के योगदान का उच्चतम हिस्सा है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारत का रक्षा निर्यात वित्त वर्ष 2024 में 21,083 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 15,920 करोड़ रुपये था।