ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। जी 20 के सफल नेतृत्व से पीएम मोदी ने दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। जी 20 के तहत अलग-अलग मंत्रालयों द्वारा देशभर में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दूसरे देशों से मेहमान आ रहे हैं और देश की अमिट छाप लेकर वापस जा रहे हैं। चाहे बात सांस्कृतिक मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, युवा मंत्रालय की हो या फिर किसी अन्य की, सभी मंत्रालयों द्वारा बैठकों का सफल आयोजन किया जा रहा है। हाल ही में जी20 के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने लेह में वाई 20 प्री समिट का आयोजन किया, जो बेहद सफल रहा।
कई नई उपलब्धियां : केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने वाई 20 प्री-समिट की समाप्ति के मौके पर कहा कि भारत की अध्यक्षता में जी 20 ने कई नई उपलब्धियां हासिल की हैं। चर्चा और विचार-विमर्श सफलतापूर्वक चल रहे हैं व साथ ही भारत की समृद्ध कला, संस्कृति और विरासत ने दुनिया भर के प्रतिनिधियों पर अमिट छाप छोड़ी है।
103 प्रतिनिधि मंत्रमुग्ध : उन्होंने यह भी कहा कि लेह में वाई20 प्री-समिट में भाग लेने वाले लगभग 103 प्रतिनिधि लेह के मठों, संगम और मनोरम प्राकृतिक दृश्यों से मंत्रमुग्ध हैं और वे फिर से लद्दाख लौटना चाहते हैं। यह प्री-समिट 26 से 28 अप्रैल के दौरान आयोजित हुई थी।
भ्रम पैदा करने वालों की बोलती बंद : उन्होंने यह भी कहा कि कई लोगों द्वारा लेह में प्री-समिट का आयोजन नहीं किए जाने संबंधी बयानों और इसके बारे में भ्रम पैदा किए जाने के बावजूद वाई20 प्री-समिट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। इसमेें भाग लेने वाले देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के बीच वाई20 समिट के पांच विषयों पर सहमति बनी है।
महत्वपूर्ण सुझाव आए : उन्होंने बताया कि कौशल से दुबारा लैस करने (रीस्किलिंग) और कौशल को उन्नत करने (अपस्किलिंग) सहित भविष्य की चुनौतियों के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव आए। यह बैठक साझा भविष्य वाले वाई20 के विषयों पर केंद्रित थी। उनमें लोकतंत्र और शासन में युवा, काम का भविष्य, उद्योग 4.0, नवाचार एवं 21वीं सदी के कौशल; जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी: स्थिरता को जीवन जीने का एक तरीका बनाना; शांति निर्माण और सुलह: युद्धरहित युग की शुरुआत तथा स्वास्थ्य, आरोग्य एवं खेल शामिल थ्ो।