ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। इस बार के लोकसभा चुनाव में शांभवी चौधरी सबसे कम उम्र की सांसद बनी हैं। उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार के तौर पर समस्तीपुर सीट से जीत दर्ज की है।
शांभवी चौधरी ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत से हम काफी खुश हैं। इस जीत ने हमें जो जिम्मेदारी दी है, उसको हमें नहीं भूलना चाहिए। हम अपने क्षेत्र की जनता के लिए काम करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि हमने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए पूरा रोडमैप बनाया है। इसके लिए घोषणा पत्र भी बनाया है। देश के लिए घोषणा पत्र हैं ही, लेकिन हमने अपने क्षेत्र की जनता के लिए घोषणा पत्र बनाया है। हमने लोकल मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। सड़क, बिजली, इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार समेत कई मुद्दों पर हमें काम करना है। फ्लाईओवर समेत कई चीजों पर हमने काम करना शुरू कर दिया है। कुछ ही सालों में विकास दिखने लगेगा। शांभवी चौधरी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जब मैं अपने संसदीय क्षेत्र जाती थी तो नेता या सांसद बनने के लिए नहीं, बल्कि एक बेटी के रूप में आशीर्वाद मांगने जाती थी। मैं सबसे यही कहती थी कि मैं आपकी बेटी हूं, मुझे आशीर्वाद दीजिए। जब मैंने करीब दो लाख वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की तो मेरे मन में सबसे पहले यही आया कि समस्तीपुर के लोगों ने मुझे अपनी बेटी मान लिया।
पहली बार नई संसद में जाऊंगी
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ओल्ड पार्लियामेंट बिल्डिंग में कॉलेज के टाइम में जाने का मौका मिला था। नई संसद में कभी नहीं गई हूं। पहली बार नई संसद जाऊंगी।
प्राथमिकता से संबंधित एक सवाल के जवाब में शांभवी चौधरी बोलीं कि हम समस्तीपुर जिले को प्रतिनिधित्व करने के लिए संसद में जा रहे हैं। मेरा पूरा फोकस होगा कि हम समस्तीपुर जिले की बात वहां ज्यादा से ज्यादा रख सकूं। हमें जो मौका मिला है, उसका हम पूरा सदुपयोग करें। समस्तीपुर धरती की जो गौरवता है, हम उसके लिए काम करेंगे।
रोजगार पर रहेगा जोर
रोजगार के लिए हम पूरा प्रयास करेंगे। एक संस्करण बताते हुए उन्होंने कहा कि वह पल बेहद अच्छा था जब मैं पीएम मोदी के साथ बहुत ही उत्साह के साथ मिली थी। इससे पहले मुझे कभी पीएम मोदी से मुलाकात का मौका नहीं मिला था। पीएम मोदी ने हमारे बारे में कहा था यह हिंदुस्तान की बेटी है, जीतनी ही चाहिए। उस वक्त जो जिम्मेदारी उन्होंने मेरे कंधे पर दी, उसका हम पूरा निर्वहन करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों से लोग काफी खुश
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का करिश्मा बिहार में अभी भी कायम है। मोदी फैक्टर को आप खारिज नहीं कर सकते हैं। हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों से लोग काफी खुश हैं। इस जीत का श्रेय हम अपने सारे कार्यकर्ताओं को देना चाहते हैं, जिन्होंने मेरे लिए इतनी गर्मी में मेहनत की।