ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। गूगल ने एक इवेंट ‘मेड बाय गूगल’ के दौरान ‘लॉस ऑफ पल्स’ नाम के फीचर की जानकारी दी है। गूगल की इस स्मार्टवॉच की मदद से लोगों की जान बच सकेगी। इवेंट के दौरान गूगल ने नई स्मार्टफोन लाइनअप पिक्सल 9 सीरीज के साथ-साथ अन्य कई डिवाइस भी लॉन्च किए। इसमें पिक्सल वॉच 3 भी शामिल है।
फीचर ऑटोमैटिक काम करेगा
इवेंट में कंपनी ने बताया कि यह फीचर ऑटोमैटिक काम करेगा और तुरंत आपातकाल नंबर को मदद के लिए संपर्क करेगा।
कैसे काम करता है
पिक्सल वॉच 3 पर ‘लॉस ऑफ पल्स’ डिटेक्शन फीचर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अगर इसे आपकी पल्स रेट में गिरावट का पता लगता है और आपके द्वारा इसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो अपने आप ही आपातकालीन सेवाओं को कॉल कर देती है। यह फीचर पल्सलेसनेस के संकेतों का पता लगाने के लिए कई सेंसर, एआई और सिग्नल- प्रोसेसिंग एल्गोरिदम का उपयोग करता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपकी पल्स कम हो जाती है और वॉच कोई हलचल नहीं पकड़ती है, तो यह यह देखने के लिए कई जांच शुरू कर देती है कि आप ठीक हैं या नहीं।
ऐसे जांच करती है वॉच
शुरुआत में पिक्सल वॉच 3 अपने मौजूदा हार्ट रेट सेंसर का उपयोग करता है, जो पल्स का पता लगाने के लिए हरी लाइट दिखाता है। यदि सेंसर को पल्स नहीं मिलती है, तो घड़ी आगे की जांच के लिए इन्फ्रारेड और लाल बत्ती एक्टिव कर देती है, किसी भी हलचल को देखने के लिए मोशन सेंसर का उपयोग करती है।
वॉच भेजगी लोकेशन
नब्ज रुकने के बाद वॉच में कुछ समय का टाइमर ऑन हो जाता है। अगर आप ठीक हैं तो उसे बंद कर सकते। नहीं तो गूगल पिक्सल वॉच तुरंत लोकेशन के साथ मेडिकल इमरजेंसी को अलर्ट भेजेगी और तुरंत मदद मांगेगी। इसके बाद विक्टिम तक मदद पहुंचाई जाएगी। यदि एआई एल्गोरिदम पल्स में किसी भी तरह की कोई अनिश्चितता देखता है और आपकी ओर से इसे आप चेक-इन या मूव का जवाब नहीं मिलता है, तो घड़ी ऑडियो अलार्म और काउंटडाउन के साथ आगे बढ़ना शुरू कर देती है।
यहां मिलेगा फीचर
पल्स डिटेक्शन फीचर सितंबर में यूरोप के कई देशों में पिक्सल वॉच 3 पर उपलब्ध होगा। इसमें ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्टि्रया, डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन और स्विटजरलैंड शामिल हैं। भारत में भी इसके साल के अंत तक लॉन्च होने की तैयारी है।