ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब सरकारी अस्पतालों में होने वाली खून की जांच की रिपोर्ट सीधे मोबाइल पर उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की है। इससे अब लोगों को जांच रिपोर्ट के लिए लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। अभी 75 सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा शुरू की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के 75 सरकारी अस्पतालों में खून की जांच की रिपोर्ट अब सीधे मरीज के मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से भिजवाना शुरू कर दिया है। इस सूची में अभी 18 और अस्पतालों को जोड़ा जाएगा।
ऐसे मिलेगा रिपोर्ट का मैसेज
इस योजना के तहत मरीज जब इलाज के लिए आते हैं तो अस्पताल में पंजीकरण के समय जो मोबाइल नंबर रिकॉर्ड में दर्ज करेंगे,उसी पर उन्हें पहले जांच रिपोर्ट तैयार होने का मैसेज भेजा जाएगा और एसएमएस के माध्यम मेसे ही रिपोर्ट का लिंक भेजा जाएगा जिसे डाउनलोड करना होगा।