ब्लिट्ज ब्यूरो
अयोध्या। राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में देवरहा बाबा आश्रम से अयोध्या स्थित राम मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और तिरुपति बालाजी में प्रसाद वितरण के लिए एक लाख 11 हजार 111 लड्डुओं से भरे डिब्बे भेजे गए। इतना ही नहीं पांच हजार बैग भी भक्तों में वितरित किए जाएंगे। न्यासी अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह यह कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर आश्रम में लगातार प्रसाद निर्माण का कार्य चल रहा है। शुद्ध घी से लड्डू तैयार किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी 2024 एक ऐतिहासिक दिवस था जब राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर श्रीअयोध्याजी में प्राण प्रतिष्ठित हुआ। इसके बाद शुद्ध गौ घृत से निर्मित बेसन के लड्डुओं से भगवान राम को भोग अर्पित करके महाप्रसाद का वितरण अतिथियों को किया गया था।
बाबा के सदगुरु ब्रह्मऋषि देवरहा बाबा और उनके अंतरंग स्वरूप ब्रह्मवेत्ता देवरहा हंस बाबा का तीस वर्ष पुराना सत्य संकल्प साकार होने के उपलक्ष्य में पूरे भारत में बाबाजी द्वारा निर्मित इस प्रसाद का वितरण विश्व हिंदू परिषद के द्वारा करवाया गया। बाबाजी के मूल मिशन अखंड भारत के उदय और सनातन धर्म के विश्वव्यापीकरण का यह पहला कदम और नींव है और इसीलिए बाबाजी का उत्सव तब से अब तक चल रहा है और चलता रहेगा।