नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट करियर आईएनएस विक्रांत पर पहली बार रात में मिग-29के फाइटर जेट की लैंडिंग कराई गई। यह एक बड़ी सफलता है। यानी अब जंग के दौरान हमारे फाइटर जेट रात में भी एयरक्राफ्ट करियर पर लैंडिंग कर पाएंगे। इससे दुश्मन पर हमला करना, जासूसी करना आसान हो जाएगा।
रात में सफल लैंडिंग का मतलब ये होता है कि युद्ध के समय आपको दुश्मन पर हमला करने के लिए दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आईएनएस विक्रांत पर मिग-29के फाइटर जेट के अलावा एमएच 60आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर और कामोव हेलिकॉप्टर्स तैनात हैं लेकिन मिग-29के की ताकत ज्यादा है।
कितनी है मिग-29के की ताकत
– भारतीय नौसेना के पास करीब 44 मिग-29के फाइटर जेट्स हैं।
– लंबाई 56.9 फीट और ऊंचाई 14.5 फीट।
– अधिकतम स्पीड 2200 किलोमीटर प्रतिघंटा।
– 1500 किलोमीटर की रेंज ।
– हथियारों के साथ कॉम्बैट रेंज 850 किलोमीटर।
– अधिकतम 57,400 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है।
– इंटरनल फ्यूल कैपेसिटी 3500 किलोग्राम।
– भारतीय नौसेना के पास करीब 44 मिग-29के फाइटर जेट्स हैं।
– लंबाई 56.9 फीट और ऊंचाई 14.5 फीट।
– अधिकतम स्पीड 2200 किलोमीटर प्रतिघंटा।
– 1500 किलोमीटर की रेंज ।
– हथियारों के साथ कॉम्बैट रेंज 850 किलोमीटर।
– अधिकतम 57,400 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है।
– इंटरनल फ्यूल कैपेसिटी 3500 किलोग्राम।