ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। यूपी की योगी सरकार अब प्रदेशवासियों को उनके घर के आसपास ही रजिस्ट्री की सुविधा देने जा रही है। इसके लिए जरूरत के हिसाब से नए उप निबंधक ऑफिस खोले जाएंगे। जल्द ही लोग ऑनलाइन रजिस्ट्री भी करा सकेंगे। बताया जा रहा है कि धांधली रोकने के लिए सरकार ऐसे कदम उठा रही है।
फिलहाल, डीएम की रिपोर्ट के आधार पर सीमाओं का नए सिरे से निर्धारण किया जा रहा है। स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सौ से डेढ़ सौ गांवों के साथ ही शहरों में वार्डों के हिसाब से ऑफिस बनाए जा रहे हैं। मालूम हो कि राज्य सरकार ने शहरों का दायरा नए सिरे से तय किया है।
चित्रकूट, सुल्तानपुर आदि में उप निबंधक ऑफिस खोले जा चुके हैं। सीमाओं के आधार पर यह निर्धारण किया गया है। नई तैनाती होने तक इन ऑफिसों को अतिरिक्त प्रभार देकर काम शुरू कर दिया गया है। स्थायी तैनाती जल्द होगी। रजिस्ट्रीकरण अधिनियम-1908 में मौजूद व्यवस्था के आधार पर नए सिरे से सीमाओं का निर्धारण करते हुए इस तरह की व्यवस्था लोगों के लिए की जा रही है।