ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। कभी क्रिकेट में चौके-छक्के लगाने वाला लखनऊ का लाल अब अंतरिक्ष की उड़ान भरेगा। लखनऊ के त्रिवेणी नगर के ‘शुक्ला जी’ का बेटा अंतरिक्ष मिशन का मुख्य पायलट होगा। यह सूचना जब घर पहुंची तो माता-पिता और बहनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेटे की इस उपलब्धि पर पिता शंभु दयाल शुक्ला ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। बेटा आज बड़े मिशन के लिए चयनित हुआ है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पिता शंभु दयाल शुक्ला की आंखों में भी अंतरिक्ष का रोमांच तैर रहा है। अब ये तय हो चुका है कि कुछ वक्त बाद उनका बेटा जमीन से अंतरिक्ष की दूरी तय करने में मुख्य भूमिका निभाएगा। हालांकि माता-पिता के चेहरे पर बेटे को लेकर चिंता की रेखाएं भी दिखीं। यह स्वाभाविक भी है।
छोटी बहन शुचि मिश्रा इस पल को रोंगटे खड़े कर देने वाला पल कहती हैं। शुचि ने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे शुभांशु की अंतरिक्ष यात्रा पर कहा कि इस खबर पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि शुभांशु शुक्ला को आगामी भारत-अमेरिका मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए उड़ान भरने के लिए प्रमुख पायलट (प्राइम एस्ट्रोनाट) के तौर पर नॉमिनेट किया गया है।
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने इस बात का एलान किया है। ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालाकृष्णन नायर बैकअप पायलट होंगे।