ब्लिट्ज ब्यूरो
लंदन। किसी भी ड्रोन को संचालित करते समय उसके ईंधन या बैटरी का सबसे ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। इसके खत्म होते ही ड्रोन दुर्घटना का शिकार हो सकता है लेकिन ब्रिटेन में तैयार किया गया खास ड्रोन अब इस झंझट से छुटकारा दिलाएगा। कंपनी का दावा है कि सौर ऊर्जा से चलने वाला यह ड्रोन लगातार 20 महीने तक हवा में उड़ान भर सकता है। इस ड्रोन को फाशा-35 नाम दिया गया है। इसके पंखों की लंबाई 115 फीट है जो इसे पृथ्वी के वायुमंडल की दूसरी परत समताप मंडल तक ले जाने में सक्षम हैं। हाल ही इसने समताप मंडल तक अपनी पहली सफल यात्रा की है। इसके परों पर ही सोलर प्लेटें लगाई गई हैं जो इसे ऊर्जा प्रदान करती रहती हैं। इसका वजन करीब 150 किलोग्राम है। लंदन की कंपनी बीएई सिस्टम्स ने इसे तैयार किया है।
न्यू मैक्सको में ट्रायल
कंपनी की ओर से बताया गया कि ड्रोन ने हाल ही में लगातार 24 घंटे तक न्यू मैक्सिको के ऊपर 66 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई तक उड़ान भरी। यह दिन के समय सूर्य द्वारा और रात भर बैटरी द्वारा संचालित होता है। यह कैमरे, सेंसर और संचार उपकरणों सहित 15 किलोग्राम तक का पेलोड ले जा सकता है।
संचार प्रणाली मजबूत करेगा
कंपनी का दावा है कि जिन इलाकों में संचार प्रणाली कमजोर है, वहां इसका उपयोग नेटवर्क को मजबूत करने के लिए किया जा सकता है। यह उपग्रह प्रौद्योगिकी का एक किफायती विकल्प प्रदान करेगा।
वाणिज्यिक ड्रोन जैसा
यह उपग्रहों की लागत के मुकाबले नाममात्र खर्च पर सेवाएं प्रदान कर सकता है। इसका इस्तेमाल वाणिज्यिक ड्रोन की तरह किया जा सकता है। यह कहीं भी तैनात करने के लिए उपयुक्त है।