ब्लिट्ज ब्यूरो
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के वाइब्रेंट विलेज गुंजी में प्रस्तावित शिव धाम का नाम बदला जाएगा। शिव धाम की जगह अब इसे कैलाश धाम नाम दिया जाएगा। देश के बनारस शहर में पहले से ही शिव धाम बना हुआ है। देश में एक ही नाम से दो धाम हो जाने के चलते नाम बदलने का फैसला लिया गया है। कैलाश धाम के लिए डीपीआर बनाने का कार्य अंतिम चरण में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊं पर्वत और आदि कैलाश दर्शनों के बाद प्रदेश सरकार धारचूला तहसील के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र को तेजी से विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है। आदि कैलाश और ऊं पर्वत के नजदीकी गुंजी गांव को बाइव्रेंट विलेज का दर्जा पहले ही दे दिया गया था, अब इस गांव का चयन कैलाश धाम बनाने के लिए किया गया है।