ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। कहते हैं कि अगर आपके अंदर कुछ करने का जज्बा हो तो, आपको चुनौतियां भी रोक नहीं पातीं। यही सच साबित किया है लखनऊ के रहने वाले आयुष पांडेय ने, जिन्होंने शील्ड डिफेंस अकादमी से तैयारी कर सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विस) में ऑल इंडिया 111 वीं रैंक हासिल की है। अब भारतीय सेना, भारतीय नौसेना या वायु सेना में लेफ्टिनेंट बनेंगे। यहां तक पहुंचने की कहानी आयुष की बेहद प्रेरक रही।
आयुष ने बताया कि 2018 में उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। इंटर तक की पढ़ाई उन्होंने बाराबंकी स्थित एक छोटे से गांव में हिंदी माध्यम से की जबकि सीडीएस और एसएसबी साक्षात्कार इंग्लिश में होता है। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और खुद को तैयार किया और हासिल कर ली 111 वीं रैंक। अब लेफ्टिनेंट बनने के लिए खुद को तैयार करेंगे।
लिखित में पूछे गए थे ऐसे सवाल
आयुष ने बताया कि सीडीएस की लिखित परीक्षा में गणित, विज्ञान, जीएस और करेंट अफेयर्स से सवाल पूछे गए थे। इनमें मिलिट्री से जुड़े सवाल भी थे। इसके अलावा स्पोर्ट्स से जुड़े हुए भी सवाल पूछे गए थे। देश भर में जो भी हलचल चल रही है, इस पर भी सवाल पूछे गए।
ऐसा रहा अब तक का सफर
आयुष ने बताया कि 2018 में पिता की मृत्यु के बाद अपने नाना के घर लखनऊ आ गए। मां गुड़िया ने उन्हें इस परीक्षा के लिए बहुत सपोर्ट किया। वह 2019 से तैयारी कर रहे थे। एक बार कोविड पॉजिटिव होने की वजह से वह इस परीक्षा को पूरा नहीं कर पाए, लेकिन हार नहीं मानी। आज अपने पूरे परिवार में और पूरे गांव में इकलौते ऐसे बेटे हैं, जो सेना में जा रहे हैं। आयुष ने बताया कि उनके पिता एग्रीकल्चरल बैकग्राउंड से थे।