ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और नोएडा को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। पहले ही यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा चुका है और अब इस कड़ी में 2 और नए एक्सप्रेसवे जुड़ने वाले हैं। इनके तैयार हो जाने के बाद नोएडा से लखनऊ जाने में लगने वाला समय लगभग आधा (लगभग चार घंटे) हो जाएगा। साथ ही दूरी भी 70 किलोमीटर तक कम हो जाएगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने गाजियाबाद-नोएडा से कानपुर तक एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी कर ली है। दूसरी ओर, कानपुर से लखनऊ के बीच भी एक एक्सप्रेसवे बन रहा है। इन दोनों एक्सप्रेसवे के तैयार होने के बाद नोएडा से लखनऊ तक जाने के 2 रास्ते होंगे। एक तो मौजूदा यमुना और आगरा एक्सप्रेसवे और दूसरा नोएडा से कानपुर और कानपुर से लखनऊ तक का एक्सप्रेसवे।
कितने लंबे हैं दोनों एक्सप्रेसवे
नोएडा और कानपुर के बीच 380 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे बन रहा है। यह 2026 तक तैयार हो जाएगा। एनएचएआई ने इसके लिए 90 फीसदी जमीन अधिग्रहण का काम भी पूरा कर लिया है। इसकी डिटेल रिपोर्ट सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है। दूसरी ओर, लखनऊ से कानपुर के बीच 63 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे बन रहा है, जो 2025 की शुरुआत तक तैयार हो जाएगा।
नोएडा से कानपुर के बीच 380 किलोमीटर और कानपुर से लखनऊ के बीच 63 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे पार करने में कुल 443 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। नोएडा से लखनऊ की मौजूदा दूरी यमुना और आगरा एक्सप्रेसवे से करीब 511 किलोमीटर पड़ती है। इस तरह एक्सप्रेसवे के बन जाने से यह दूरी भी करीब 70 किलोमीटर कम हो जाएगी।