ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। संसद में दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल पास होते ही राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। बीजेपी सांसद किरण खेर ने इसको लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। किरण खेर ने कहा, ”उनके पास क्या तर्क था? अमित शाह ने सारे तर्क दिए हैं।
इतने साल यहां पर शीला दीक्षित ने सरकार चलाई है और बीजेपी ने इतने साल सरकार चलाई है। उपराज्यपाल के साथ मिलकर सरकार चलाई है। उन्होंने तो कभी इतने ‘बतंगड़’ खड़े नहीं किए। ये तो उनको खुद पता होना चाहिए कि उन्होंने क्या-क्या किया है।
उन्होंने कहा, यह विधेयक दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश की जगह लेगा। किरण खेर बोलीं, अरविंद केजरीवाल अपनी हालत पतली होने से बचाने के लिए देश भर में घूमे लेिकन इसका कोई लाभ नहीं मिला।