गुलशन वर्मा
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अयोध्या दौरे के दौरान अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि का उद्घाटन किया। उन्होंने दो अमृत भारत व छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। इसी दौरान पीएम मोदी अचानक एक दलित महिला के घर पहुंच गए। टेढ़ी बाजार स्थित उज्जवला योजना की लाभार्थी मीरा मांझी के घर पर थोड़ी देर के लिए रुके और इस दौरान उनके परिवार में मौजूद बच्चों समेत अन्य से बात की। खास बात यह रही कि पीएम मोदी को मीरा मांझी ने चाय भी पिलाई। पीएम मोदी के अचानक उनके घर आने पर मीरा काफी खुश नजर आईं और कहा कि मेरे घर तो भगवान आए हैं।
दरअसल, मीरा मांझी मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना की दस करोड़वीं लाभार्थी हैं। मीरा को यह नहीं बताया गया था कि पीएम मोदी उनके घर आएंगे। महज एक घंटे पहले उनसे बस इतना कहा गया कि कोई बड़ा नेता उनके घर आएगा। इसके बाद जब पीएम मोदी खुद मीरा के घर पहुंचे तो पूरे परिवार और आसपास के घरों के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मीरा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उसने खुद पूछा कि क्या बनाया है? इस पर मीरा ने जवाब दिया कि चाय बनाई है तो पीएम मोदी ने कहा कि तो पिलाओ चाय। चाय पीते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि चाय मीठी बना दी है।
मीरा मांझी से प्रधानमंत्री ने सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में भी पूछा। जब प्रधानमंत्री मीरा के घर पर मौजूद थे तो वहां बच्चों की काफी भीड़ लग गई। सभी उनके साथ एक फोटो खिंचवाने और ऑटोग्राफ की मांग कर रहे थे, जिस पर उन्होंने कुछ बच्चों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी दिया।
घर चाय पीने पहुंचे मोदी ने कहा- बहुत मीठी बना दी
-घर पहुंच कर पीएम ने कहा, राम मंदिर बनने से उनका फूल का बिजनेस अच्छा चलेगा
मीरा ने कहा कि पीएम मोदी आए और हमारे बच्चों से बात की। हमने उनका अच्छे से स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पूछा कि क्या-क्या लाभ मिला है। हमने बताया आवास, गैस और फ्री पानी मिल रहा। उन्होंने पूछा कि क्या बनाया है? इस पर हमने कहा कि दाल-चावल, सब्जी बनाई है। तो उन्होंने पूछा कि और कुछ? इस पर हमने कहा कि चाय भी बनाई है तो उन्होंने कहा कि पिलाओ तो हमने फिर चाय पिलाई।
सेल्फी ली, पेंटिंग को सराहा
पीएम मोदी ने स्थानीय पार्षद वीरचंद मांझी की बेटी स्वाति के साथ सेल्फी भी ली। बेटे अनुज कुमार ने राममंदिर की पेंटिंग बनाई थी। मोदी ने पेंटिंग देखी, उसे सराहा और आटोग्राफ देते हुए वंदेमातरम लिखा।
फूल बेचती हैं मीरा मांझी
पीएम नरेंद्र मोदी उज्जवला योजना की जिस 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी के घर पहुंचे, वह अयोध्या में फूल बेचने का काम करती हैं। पीएम मोदी ने उनके घर में जाकर चाय पी और पूछा कि वह क्या काम करती हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह फूल बेचती हैं। इस पर पीएम ने जवाब दिया कि मंदिर बनने से उनका फूल का बिजनेस अच्छा चलेगा।